
राज्य निर्वाचन आयोग ने 9 नगरीय निकायों में एक-एक पार्षद के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उपनिर्वाचन के लिए मतदान 7 जुलाई 2025 को होगा। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का काम 16 जून से शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र 23 जून तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 24 जून को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 जून है। मतदान 7 जुलाई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। परिणामों की घोषणा 10 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी। सांवेर के वार्ड 7, गौतमपुरा के वार्ड 1, नगर पालिका परिषद बैरसिया के वार्ड 7, नगर पालिका परिषद सिवनी के वार्ड 11, ककरहटी के वार्ड 13, बिछिया के वार्ड 13, खांड के वार्ड 8, न्यूटन चिखली के वार्ड 4 व नगर परिषद भीकनगांव के वार्ड 5 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव होगा।