
खंडवा का 45 वर्षीय कप्तान सिंह उर्फ पप्पु को पीथमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 5 अक्टूबर 2013 को पति-पत्नी के आपसी विवाद में अपनी पत्नी संगीता की हत्या की थी। धार न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी मानपुर थाना क्षेत्र के जानापाव कुटी में वेश बदलकर रह रहा है।पुलिस ने विशेष टीम बनाकर जानापाव के पास स्थित झोपड़पट्टी में दबिश दी। आरोपी वहां अकेले रहता था। थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे ने बताया कि आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।बता दें कि पति पत्नी रोज किसी न किसी बात पर झगड़ लेते थे, घटना वाले दिन भी झगड़ा हुआ, जिसमें पति ने पत्नी से मारपीट की। जिससे ज्यादा चोट लगने पर उसकी मौत हो गई थी।