
भीषण गर्मी के दौरान लगातार नर्मदा जल आपूर्ति हो रही है प्रभावित 11 जून से आधे शहर में नर्मदा का सप्लाई नहीं हुआ जिससे लगभग 15 लाख लोग पानी का संकट झेल रहे हैं। आज रविवार को पानी सप्लाई होना था लेकिन रात में जरूर पंपिंग स्टेशन पर बिजली फाल्ट होने के कारण फिर से लोगों को पानी नहीं मिला जो 11 जून के बाद आज 15 जून रविवार नर्मदा का पानी मिलाने की उम्मीद लगाए हुए थे। अब एक दिन बाद मंगलवार को इन्हें पानी मिलाने की उम्मीद है यदि कोई फिर से फाल्ट नहीं हुआ।बीते 40 सालों में नगर निगम जलूद पंपिंग स्टेशन पर होने वाले बिजली फाल्ट, पाइपलाइन लीकेज जैसी समस्याओं का कोई समाधान नहीं खोज पाया। जिसके कारण एक-एक सप्ताह तक लोगों को पानी नहीं मिलता। वही 15 दिन पानी सप्लाई किया जाता है और बिल पूरे माह का वह माह जाता है।