पलासिया पर विशेष चेकिंग में टीम ने पकड़ी-
यातायात पुलिस ने बाइक की जप्त… चालक के पास नहीं था लाइसेंस भी

इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सघन यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, इस दौरान नियमो का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी कड़ी में आज सहायक पुलिस आयुक्त श्री हिंदू सिंह मुवेल की उपस्थिति में यातायात पुलिस की विशेष चेकिंग में पलासिया चौराहा पर यातायात प्रबंधन कर रही टीम ने रॉन्ग साइड से आ रही एक बाइक को रोका, तो उसके 19 आईटीएमएस चालान पेंडिंग निकले। बाइक चला रहा व्यक्ति लायसेंस नहीं दिखा पाया और बाइक का बीमा भी नहीं था। यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक को जप्त कर लिया है।यातायात सूबेदार काज़िम हुसैन रिज़वी की टीम शाम को चौराहे पर यातायात प्रबंधन कर रही थी। इस दौरान बाइक (एमपी 09 क्यूपी 1345) को रॉन्ग साइड से आने पर रोका गया। बाइक चला रहा लक्ष्मण भूपेंद्र दस्तावेज मांगने पर नहीं दिखा पाया। न तो उसके पास लाइसेंस था, न ही बाइक का बीमा निकला। बाइक नंबर के आधार पर टीम ने जांच की, तो उसके 19 आईटीएमएस चालान निकले, जो कोर्ट जा चुके हैं। यातायात सूबेदार रिज़वी ने बताया कि बाइक अनिल खरे के नाम रजिस्टर्ड है। बाइक को जप्त कर थाने भिजवाया है। इसी के साथ लायसेंस, बीमा और रॉन्ग साइड का जुर्माना भी लगाया गया है। बाइक मलिक को बुलाकर आईटीएमएस के चालानों की जानकारी कोर्ट भेजी जाएगी।