
इंदौर में 19 साल की युवती से शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। आरोपी से पीड़िता की 2 साल पहले से दोस्ती थी। छत्रीपुरा पुलिस ने इलाके में रहने वाली युवती की शिकायत पर मेवाती मोहल्ला निवासी टोकीर शेख के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह घरेलू काम करती है। पढ़ाई छोड़ दी। टोकीर मेरे घर के पास मैकेनिक काम करता है। इस दौरान उससे जान पहचान हो गई। एक-दूसरे से मोबाइल पर बात होने लगी। टोकीर ने एक दिन कहा कि वह मुझे पंसद करता है और शादी करना चाहता है।
कई बार समझाने पर भी नहीं माना
शादी से इनकार करने के बाद वह ऑटो रिक्शा में बैठाकर मधुमिलन से नयापुरा में लेकर आया। यहां मुझे छोड़कर चला गया। इसके बाद भी टोकीर को मोबाइल पर कई बार समझाने की कोशिश की। लेकिन, उसका कहना था कि उसका शुरू से ही शादी का मन नहीं था।
यह सब होने के बाद कुछ दिन पीड़िता मायूस रही। जब पीड़िता की मां ने उससे पूछा तो उसने टोकीर के बारे मे बताया। युवती की मां ने अपने पति से बात की। बाद में पीड़िता को लेकर रविवार को थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया।