
इंदौर के आजाद नगर इलाके में एक ठेकेदार ने पारिवारिक तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 45 वर्षीय दिलीप वर्मा ने घर के अंदर खुद को फांसी लगाने से पहले अपने 15 साल के बेटे को बाहर भेज दिया था।
बताया जा रहा है कि पत्नी के बार-बार घर छोड़कर जाने से वह मानसिक तनाव में था।
बेटे को कहा- “दुनिया मुझ पर हंस रही है”
घटना शांति नगर, मूसाखेड़ी की है। पुलिस के मुताबिक, रात करीब 1 बजे दिलीप वर्मा ने घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने बेटे सोनू और बेटी के लिए खाना लाया था। टीवी चालू करने के लिए कहने के बाद बिजली बंद होने पर बेटे को डांटा और बाहर भेज दिया। कुछ देर बाद जब बेटा कमरे में झांककर देखने गया तो पिता फंदे पर लटके मिले।
पत्नी के जाने से था परेशान, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
रिश्तेदारों के अनुसार, दिलीप शादी और पार्टी ठेकेदारी का काम करता था। शादी के बाद से ही पत्नी किरण से उसके संबंधों में तनाव था। पत्नी अक्सर मायके (जूनी इंदौर) चली जाती थी, जिससे दिलीप मानसिक रूप से परेशान था। कुछ दिन पहले भी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद वह बच्चों के साथ रह रहा था।
आत्महत्या से पहले दिलीप ने बेटे से कहा था कि “दुनिया मुझ पर हंस रही है।” परिवार वालों का आरोप है कि पत्नी किरण और उसकी मां लक्ष्मी भार्गव लगातार दिलीप को परेशान कर रही थीं। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपों की जांच की जा रही है।