विदिशा जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें 15 मार्च को किन्नर समाज के लोगों ने ट्रेन में एक व्यक्ति के साथ मार पीट की थी इसके पश्चात गंजबासौदा रेलवे ट्रैक से नीचे उसे व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है ट्रेन के अंदर का मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताया जाता है कि गंज बासौदा का रहने वाला आदर्श विश्वकर्मा जो की गंज बासौदा से नौकरी करने के लिए प्रतिदिन भोपाल जाता था रात्रि में गोंडवाना एक्सप्रेस से आदर्श गंज बासौदा लौट रहा था तभी रास्ते में सांची के आसपास किन्नर समाज के लोगों ने आदर्श विश्वकर्मा से पैसे मांगे पैसे ना देने पर विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि किन्नरों ने मारपीट करना शुरू करदी जिसकी डेड बॉडी गंजबासोदा से रिकवर की गई इस संबंध में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड प्रदेश के अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि आदर्श विश्वकर्मा उसका रिश्तेदार था जो प्रतिदिन गंजबासोदा से भोपाल अप डाउन करता था और रास्ते में किन्नरों ने बुरी तरह मार मार कर उसकी हत्या कर दी इसके विरोध में आज विश्वकर्मा समाज के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।