
इंदौर में एक युवती ने पहले सेंट्रल कोतवाली और छोटी ग्वालटोली थाने में छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया था, लेकिन आरोपी लगातार उसे परेशान करता रहा। अब पीड़िता ने पंढरीनाथ थाने में फिर से शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय युवती ने राज सिंह पुत्र रंजीत खस के खिलाफ मोबाइल पर धमकाने और पीछा करने की शिकायत की है। पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी को पहले से जानती थी, लेकिन उसका व्यवहार ठीक नहीं था, इसलिए उसने काफी समय पहले बात करना बंद कर दिया।
इसके बावजूद आरोपी पीछा करता रहा और धमकियां देता रहा। 24 मार्च 2023 को युवती ने पहली बार सेंट्रल कोतवाली थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था। जेल से छूटने के बाद आरोपी ने फिर से पीछा करना और धमकाना शुरू कर दिया, जिसके चलते नवंबर 2024 में दूसरी बार कार्रवाई हुई। कुछ समय तक आरोपी शांत रहा, लेकिन फिर उसने परेशान करना शुरू कर दिया।
अब वह मोबाइल नंबर बदल-बदलकर कॉल कर रहा है, युवती के ऑफिस के चक्कर लगा रहा है और पांच दिन पहले उसके घर तक पहुंच गया। उसने धमकी दी कि ‘पुलिस भी एक अपराध में सिर्फ एक बार एफआईआर करती है।’ पीड़िता ने बताया कि राज के पास उसके कुछ फोटो हैं, जिन्हें दिखाकर वह ब्लैकमेल कर रहा है।
धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने परिवार को पूरी बात बताई और फिर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में तीसरी बार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।