
भंवरकुआं पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर जिम ट्रेनर सहित दो लोगों के खिलाफ अश्लील टिप्पणियां करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, एक निजी कंपनी में कार्यरत युवती विष्णुपुरी स्थित फैक्स फीट जिम में अपने दोस्त के साथ जाती है। युवती ने बताया कि पिछले एक माह से जिम ट्रेनर अश्विन यादव (निवासी सर्वानंद नगर) और मयंक निखर (निवासी त्रिवेणी नगर) उसे देखकर लगातार अश्लील टिप्पणियां कर रहे थे।
गुरुवार को जब युवती जिम पहुंची, तो दोनों ने फिर से भद्दे कमेंट्स किए। इस पर उसने अपने दोस्त को पूरी बात बताई। दोस्त ने जाकर जब ट्रेनर और उसके साथी से बात करने की कोशिश की, तो दोनों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उसे धमकाकर भगा दिया।
पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद भंवरकुआं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।