

- पैरेंट्स व बच्चों ने जाने सायबर अपराधों से बचने के तरीके।
इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य में आज 09.02.25 अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया टीम के साथ बियोंड द बेसिक्स द्वारा गांधी हाल में आयोजित किड्स फैशन फिएस्टा में पहुँचे।
बच्चों के फैशन शों के कार्यक्रम में पुलिस टीम सायबर जागरूकता कार्यशाला लगाकर, करीब 250 पैरेंट्स व बच्चों को वर्तमान समय के विभिन्न सायबर फ्रॉड के तरीकों व उनसे बचने के लिए ध्यान रखने वाली सावधानियां बताई सभी को पम्पलेट्स भी वितरित कर सायबर जागरूक बनने तथा औरों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।