

∆ राऊ डेंटल कॉलेज के डेन्टिस्टों ने भी ज्वॉइन करी इंदौर पुलिस की सायबर अवेयरनेस की क्लास।
इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य में आज 09.02.25 अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया टीम के साथ डेंटल कॉलेज राऊ इंदौर में पहुँचे।
डेंटिस्टों के लिए आयोजित उक्त कार्यक्रम में पुलिस टीम ने सायबर जागरूकता की कार्यशाला लगाकर, करीब 400 डॉक्टर्स व स्टाफ को वर्तमान समय के विभिन्न सायबर फ्रॉड के तरीकों व उनसे बचने के लिए ध्यान रखने वाली सावधानियां बताई और कोई फ्रॉड होने पर सायबर हेल्पलाइन 1930, पोर्टल www.cybercrime.gov.in और इंदौर पुलिस की हेल्पलाइन 7049124445 पर शिकायत करने की कार्यप्रणाली समझाई।
टीम ने सभी को पम्पलेट्स भी वितरित कर सायबर जागरूक बनने तथा औरों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।