
सूत्रों के हवाले से खबरें चल रही है कि इंदौर क्राइम ब्रांच में जबरदस्त अंदरुनी खींचतान चल रही है… यह खींचतान तब से चली आ रही है जब से इंदौर पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने एक-दूसरे के मुखबिरों को उठा लिया… अभी विजय नगर थाने के दो पुलिसकर्मियों के जो फोटो वायरल हुए यह भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है… बताया जाता है कि इस अंदरुनी खींचतान को लेकर कुछ आला अफसर भी हैरान हैं… अब देखना होगा कि क्राइम ब्रांच में चल रही इस अंदरुनी कुश्ती में कौन, किस-किस को और किस कदर पटकनी देता है..? बताने वाले बताते हैं कि चल रही इस ”कुश्ती के दांव-पेंच” यहीं नहीं थमने वाले..?!!