
इंदौर के हीरानगर में चाकूबाजी का एक मामला सामने आया है। एसआई के बेटे ने खुलेआम एक युवक को चाकू मारा। इसके बाद अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच जुट गई है।
हीरानगर पुलिस के मुताबिक घटना नक्षत्र गार्डन के पास की है। यहां पर आदर्श पुत्र ललित सोनी निवासी कल्पना नगर पर सुनील मेड़ा और उसके साथी ने चाकू से हमला कर दिया। बताया जाता है कि आदर्श आरोपियों से बाइक की किश्त नहीं भरने को लेकर पहले बात करने पहुंचा। यहां पर उनकी कहासुनी हुई थी। इसे लेकर हमला किया गया है। आदर्श निजी बैंक से जुड़ा है बताया जा रहा है। घटना के बाद आदर्श को उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया है।
आरोपी के पिता हैं एसआई
आरोपी सुनील के पिता घनश्याम मेड़ा इंदौर पुलिस में एसआई है। वह अभी लाईन में पदस्थ हैं। पुलिस के मुताबिक अभी सुनिल और उसके साथी की तलाश की जा रही है। वह नशा करने का आदि है। आदर्श निजी बैक में काम करता है। परिचित ने बताया कि वह निजी बैक में काम करता है। आरोपियों से बाइक की किश्त नही भरने को लेकर उसका विवाद हुआ था। गुरूवार को जब वह बाइक से जा रहा था तो आरोपी चाकू लेकर आए ओर हमला कर फरार हो गए।