
इंदौर के द्वारकापुरी में एक महिला की एक्टिवा में उसके लिव-इन पार्टनर ने आग लगा दी। जानकारी के अनुसार, आरोपी रात के समय महिला की हत्या करने के इरादे से वहां पहुंचा था, लेकिन आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर उसने एक्टिवा में आग लगा दी और फरार हो गया। पुलिस ने रात में ही केस दर्ज कर लिया।
द्वारकापुरी पुलिस ने रानी नाम की महिला की शिकायत पर रोहित मराठा के खिलाफ कार्रवाई की है। रानी ने बताया कि, उसकी पहली शादी को लगभग 15 साल हो गए थे, लेकिन 7 साल पहले वह अपने पति से अलग हो गई। इसके बाद करीब 4 साल पहले उसकी मुलाकात रोहित से हुई और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।
तीन-चार माह पहले रोहित ने शराब के नशे में रानी के साथ मारपीट की और जब बच्चों ने बचाव किया तो उन्हें भी पीट दिया। इसके बाद रानी अपनी मां के पास गणेश मंदिर की गली में रहने लगी।
बुधवार रात को रोहित मराठा यहां पहुंचा और घर में घुसकर रानी की मां को अपशब्द कहे, साथ ही मारपीट की। फिर हाथ में चाकू उठाकर रानी और बच्चों को मारने की धमकी दी। महिला से जबरदस्ती साथ चलने की जिद करने लगा। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। तब रोहित घर का सामान फेंकते हुए बाहर आ गया। उसने रानी से कहा, “अगर तू साथ नहीं रहेगी तो ठीक नहीं होगा,” इसके बाद डर के मारे रानी ने दरवाजे बंद कर लिए।
इसके बाद रोहित ने बाहर खड़ी एक्टिवा में पेट्रोल डालकर आग लगा दी और वहां से भाग गया। बाद में, आसपास के लोगों ने आग बुझाई। रात को पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया।