
इंदौर के फूटी कोठी ब्रिज पर चाइना डोर से युवक की गर्दन कटने से मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम की है, जब 22 वर्षीय हिमांशु सोलंकी अपने रिश्तेदार के साथ गैस की टंकी लेने जा रहा था। इस दौरान ब्रिज से गुजरते समय चाइना डोर से उसकी गर्दन कट गई।
घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एमवाय अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।