
इंदौर के पिपल्याहाना ब्रिज पर अलसुबह एक ट्रक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे में एक दंपती बाल-बाल बच गए। तिलक नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना रिंग रोड पर पिपल्याहाना ब्रिज की है। हादसे में समीर पुत्र मुबारिक, निवासी अजमेर (राजस्थान) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नानकराम पुत्र बलराम घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे भोपाल से इंदौर आ रहा एक ट्रक ब्रिज से टकरा गया। ट्रक की केबिन की छत पर पलंग लगाकर सो रहे समीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नानकराम को सिर और हाथ-पैर में चोटें आई हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। इसमें समीर का जीजा रूबाब और उसकी पत्नी बाल बाल बच गए।
भोपाल से झूला लेकर आ रहे थे
नानकराम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे भोपाल से झूला ट्रक में लोड कर इंदौर के लालबाग में लगाने के लिए आ रहे थे। झूला सलमान भाई का था, जिसके लिए एक ट्रक किराये पर लिया गया था।
वे अक्सर झूले और सामान की निगरानी के लिए केबिन की छत पर बिस्तर लगाकर सोते थे। हादसे के वक्त समीर, नानक और अन्य लोग वहीं बैठे थे। अचानक केबिन का ऊपरी हिस्सा ब्रिज से टकरा गया, जिसमें समीर दब गया। ड्राइवर ने ट्रक पीछे लिया, लेकिन तब तक समीर की सांसें थम चुकी थीं।
राजस्थान का रहने वाला था समीर
समीर मूल रूप से अजमेर के पास एक गांव का निवासी था। वह पिछले एक साल से झूले वाले सलमान के यहां काम कर रहा था। उसके जीजा रूबाब और बहन भी यही काम करते हैं। नानकराम पिछले छह महीने से इस काम में लगा हुआ है। समीर के परिवार में एक भाई है, लेकिन उसकी पत्नी से तलाक हो चुका है।