इंदौर के आजाद नगर में पुलिस ने एक छात्र के साथ लूटपाट करने वाले 5 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने पहले बस में छेड़छाड़ का आरोप लगाकर छात्र को रोका। उसके बाद आरोपी उसे काफी देर तक गाडी में घुमाते रहे। इस दौरान ड्रग बेचने का आरोप लगाकर धमकाते रहे। छात्र से अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करवाने के बाद उसे छोड़ दिया। आरोपियों ने कुछ दिन पहले एक युवक के साथ भी लूटपाट की थी। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस जल्द इस मामले का खुलासा करेगी। आजाद नगर पुलिस की टीम ने आयुष द्विवेदी, निवासी पालदा के साथ हुई वारदात के मामले में अरशद, शाहरुख, आवेश, सलमान और साहिल को पकड़ा है। आयुष मूल रूप से कटनी का रहने वाला है। आरोपियों ने लड़की छेड़ने और ड्रग बेचने का आरोप लगाते हुए आयुष से अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करवाए थे।
पुलिस को आयुष ने बताया था कि गुरुवार को निजी ट्रैवल की बस से वह कटनी से इंदौर आया। मूसाखेडी पर उतर गया। यहां पर दो लड़के मिले। उन्होंने कहां कि तुमने बस में लड़की से छेड़छाड़ की है। जब आयुष ने इस बात से इनकार किया तो आरोपियों ने कहा कि चलो लड़की से मिलवाते हैं। इसके बाद बाइक पर इधर-उधर घुमाते रहे। बदमाशों के तीन साथी और आ गए। सभी उसे सुनसान जगह पर ले गए। यहां आयुष पर ड्रग तस्करी का आरोप लगाने लगे। पावडर दिखाया और कहा कि तुम्हें पुलिस से पकड़वा देंगे। आयुुष ने कहा कि वह तो पढ़ाई करता है। इन सब बातों से उसका कोई लेना-देना नहीं है। आरोपियों ने छोड़ने के एवज में 10 हजार रूपए अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद आयुष अपने रूम पर गया। यहां दोस्तों को घटना बताने के बाद केस दर्ज करवाया।
बाइक सवार को टक्कर का बहना बनाकर लूटा
आजाद नगर पुलिस ने पिछले माह संजीव टोकर के साथ हुई वारदात में भी आरोपियों को पकड़ा है। जिसमें संजीव ने बताया था कि रात में मूसाखेडी से तीन इमली ब्रिज पर जब वह अपनी बाइक से चढ़ा तो उसे तीन लड़कों ने रोका। उन्होंने गाड़ी साइड में लगवा कर कहा कि तुम एक लड़के को टक्कर मारकर आए हो। इसके बाद आरोपियों ने इलाज कराने की बात कही और फिर ऑनलाइन 5 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने इस मामले में कियोस्क सेंटर चलाने वाले एक युवक को भी पकड़ा है।