इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह टैबलेट और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट निकालकर पैकेट में साबुन रख देता था। इसके बाद ऑर्डर कैन्सिल कर यही पैकेट वापस कंपनी को लौटा देता था। फ्लिपकार्ट कंपनी के ईओ आफिसर ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। आरोपी से पता चला है कि वह अब तक 6 लाख रुपए के माल की हेरा-फेरी कर चुका है।
तुकोगंज टीआई जितेंद्र यादव के मुताबिक, फ्लिपकार्ट के गोदाम साउथ नाथ मंदिर से कस्टमर को उनके प्रोडक्ट की डिलीवरी की जाती थी। प्रशांत यादव निवासी ग्राम बिरोरा (टीकमगढ़) ने कस्टमरों के बदले खुद फर्जी नामों पर ऑर्डर किए, फिर इसे कैन्सिल कर पार्सल बीच में बदलकर उसमें साबुन के टुकडे़ और अन्य सामान भर दिए।
इस मामले में कंपनी ने जब पार्सल की जांच करवाई, तो प्रशांत काम छोड़ गया और बाद में उसने अपना मोबइल बंद कर लिया। शक होने पर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया। उसने बताया कि दोस्त आदर्श वर्मा निवासी धसान (टीकमगढ़) के साथ मिलकर उसने हेरफेर किया हुआ सामान लोगों को बेच दिया।