तेजाजी नगर में बुधवार को हिंदू जागरण मंच के लोगों ने एक युवक को पकड़ा। जो नाम बदलकर युवतियों को फॉर्म हाउस पर लेकर आता था। उसके पास मोबाइल में चार आईडी कार्ड मिले है। पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के लोगों से आवेदन लेकर जांच की बात कही हैं।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया और उनके साथी बुधवार को समीर कुरैशी को पकड़कर थाने लाए। उसे लेकर सूचना मिली थी कि वह श्रीराम वाटिका के पास रॉयल विला फार्म हाउस के अंदर वह हिंदू लड़कियों को लाता है एवं कई लोगों को अपना नाम अलग-अलग बताता है। सुमित हार्डिया द्वारा समीर के मोबाइल की तलाशी ली गई तो उसमें समीर के चार अलग-अलग आधार कार्ड, परिचय पत्र, पैन कार्ड के अलग-अलग नाम से अलग-अलग चार आईडी मिली। उसके मोबाइल में कई नंबर ऐसे मिले है जो इंटरनेशनल है।
समीर कुरैशी के मोबाइल पर अलग-अलग लड़कियों के साथ कुछ फोटो भी मिले है। उसके द्वारा अलग-अलग कई फॉर्म हाउस को किराए पर लेकर पार्टी संचालित की जाती थी उसके मोबाइल में हुक्का नशा सामग्री सहित कई प्रकार के फोटो भी मिले हैं, पुलिस समीर से पूछताछ कर रही हैं।