परदेशीपुरा में केयर टेकर बनकर पहुंचे युवक ने जेवर और नकदी चुरा लिए। टीआई पंकज द्विवेदी के अनुसार अपर्णा मेहता की शिकायत पर अजय सिसोदिया निवासी मूसाखेड़ी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। अपर्णा ने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। साथ में उसकी बहन, मां और 80 साल की दादी चंद्रकांता रहती हैं। पैरालिसिस के कारण पिता मूवमेंट नहीं कर पाते। इसलिए केयर टेकर की जरूरत थी। उनके यहां डेढ़ साल से एक युवक आ रहा था, लेकिन दिवाली पर वह घर चला गया।
एक संस्था के माध्यम से रखा था नया केयर टेकर
पिता की देखरेख के लिए एक संस्था से संपर्क किया तो केयर टेकर के रूप में शिवम को भेजा। गुरुवार को शिवम का भाई अजय आ गया। उस वक्त दादी और पिता ही थे। दोपहर में अपर्णा घर पहुंची तो दादी ने बताया कि अजय पहली मंजिल की अलमारी खोलकर नकदी और जेवर जेब में भर रहा था। उसे रोका तो धक्का देकर भाग गया। सामान चेक किया तो सोने का नेकलेस, ब्रेसलेट सहित अन्य जेवर और 50 हजार नकदी गायब थे।