इंदौर | लसूड़िया क्षेत्र में 4 दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल एक और छात्र अभय वर्मा (21) निवासी नोएडा की मौत हो गई। इसे मिलाकर तीन छात्रों की मौत हो चुकी है, जबकि दो घायलों का इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक 4 नवंबर को तड़के 4.45 बजे भोपाल जा रही तेज रफ्तार कार कंटेनर में जा घुसी थी। हादसे में धैर्य भारद्वाज (21) निवासी मुजफ्फर नगर (यूपी) और श्रेयांश सिंह (20) निवासी गाजियाबाद ने दम तोड़ दिया था। अभय और उसके साथी रोहित पुनिया (21) चूरू और विनायक सिंह (21) मिर्जापुर (यूपी) का इलाज चल रहा था। अभय ने चार दिन बाद दम तोड़ दिया। सभी वेल्लोर यूनिवर्सिटी के बीटेक के छात्र हैं।