इंदौर | एरोड्रम क्षेत्र में तीन युवकों को बदमाशों ने चाकू और तलवार मारकर घायल कर दिया।
पुलिस के मुताबिक घायलों के नाम जितेंद्र राजपूत, सतवीर सिंह और शिवम सिंगोदिया हैं। इन पर एयरपोर्ट की कार पार्किंग में हमला हुआ है। फरियादी ने बताया कि हम वहां खड़े थे तभी करीब 50 लोग हमारी तरफ आए, इनमें कुछ के हाथों में हथियार थे। उनके हमले से हमारे सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। बदमाशों ने तीन तोला वजनी सोने की चेन और मोबाइल भी लूट लिया। फरियादी के अनुसार हमला करने वालों में हिस्ट्री शीटर बदमाश लकी बामनिया, पीरु तेजी, कीकी गोल्डन, चिंटू ठाकुर और चिंटू शामिल थे। घायलों के मेडिकल बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।