एक सनातनी (हिंदू) अब अमेरिका की सेकेंड लेडी होंगी, डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद भारतीय मूल की ऊषा वेंस का नाम इस समय खूब चर्चा में है, ऊषा वेंस उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जे डी वेंस की पत्नी हैं, कहा जा रहा है कि अमेरिकी चुनाव अभियान में ऊषा वेंस ने अहम भूमिका निभाई.भारतीय मूल की ऊषा ने अपनी मेहनत और रणनीति से ट्रंप के प्रचार अभियान को मजबूती दी. तेलुगू मूल की ऊषा वेंस सैन फ्रांसिस्को में पली बड़ी हुईं. अमेरिका में रहने के बाद भी ऊषा वेंस ने सनातन के रास्ते पर चलते हुए अपने अमेरिकी पति को भी सनातन के आध्यात्म का परिचय दिया, इसीलिए जेडी वेन्स ने अपनी पत्नी की तारीफ में कहा “उषा ही मेरी आध्यात्मिक गुरू हैं, उन्होंने ही मुझे भगवान में विश्वास करना सिखाया। मेरी पत्नी उषा को मैं हिन्दू धर्म का विद्वान कह सकता हूं, जेडी वेंस अमेरिका के उप-राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं और उषा अमेरिका की पहली हिन्दू “सेकंड लेडी” होगी