इंदौर। कलेक्टरआशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा यातायात को सुगम बनाने हेतु संयुक्त कार्रवाई की गई। शहर के सांवेर मेन रोड पर बाणगंगा थाना से मॉडर्न चौराहे तक सड़क के फुटपाथ एवं रोड पर रखे गए सामान को हटाया गया। 45 दुकानों का चालान कर अन्य 60 दुकानदारों को भी फुटपाथ से शेड एवं सामान हटाने की चेतावनी दी गई। 22 टू व्हीलर मालिकों को भी रोड पर अपने वाहन पार्क न करने की चेतावनी दी गई। कार्यवाही के दौरान 6 टू व्हीलर एवम 1 कार जप्त किये गए। दुकानदारों के गंदगी फैलाने और ट्रैफिक अवरुद्ध करने के लिए रुपये 22,900/- के चालान बनाये गए इसके अतिरिक्त मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ट्रैफिक विभाग द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 2 ट्रक सामान जप्त किया गया तथा भविष्य में आवागमन बाधित न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए सामान फुटपाथ और सड़क पर ना रखने की चेतावनी दी गई।
इस मुहिम के दौरान संयुक्त कार्रवाई में अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा , एसडीएम ओम नारायण सिंह बड़कुल एवं एसीपी ट्रैफिक नरेश अनोठिया, जोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील उपस्थित थे। कार्यवाही के दौरान यातायात को व्यवस्थित किया गया।