एक बार फिर इंदौर में पकड़े गए खुले में शौच के मामले, 18 लाख का लगा जुर्माना
इंदौर । इंदौर नगर निगम के द्वारा दीपावली के त्यौहार की बेला में अक्टूबर के महीने में स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान बनाकर उनसे 39 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है। खुले में शौच से मुक्त हमारे शहर में एक बार फिर खुले में शौच करने की आदत विकसित होने लगी है। खुले में शौच करने वाले नागरिकों पर 18 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार आठवीं बार देश में नंबर एक आने के लिए इंदौर नगर निगम में कमर कस ली है । निगम आयुक्त शिवम वर्मा के नेतृत्व में सारे शहर में स्वच्छता को पूर्ववत स्थिति में लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । उनका कहना है कि स्वच्छता कोई सरकारी काम नहीं है बल्कि इंदौर के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। पिछला अक्टूबर का महीना त्यौहार का महीना था । इस महीने में वर्ष का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली भी आया था । इस दीपावली के त्यौहार की बेला में नगर निगम के द्वारा लगातार कार्रवाई की गई।
स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन करने पर नागरिकों के चालान बनाकर उनसे जुर्माने के रूप में 39 लाख रुपए वसूल किए गए। यह जुर्माना केवल एक चेतावनी नहीं है बल्कि शहर के नागरिकों को संदेश है कि इंदौर की सफाई का जिम्मा हमारा है। स्वच्छता के प्रभारी नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा अपनी टीम के साथ हर दिन सुबह जल्दी सड़क पर निकलकर स्वच्छता की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उसके साथ ही रात के समय में भी स्वच्छता बरकरार रखने के लिए काम किया जा रहा है।
अक्टूबर में नगर निगम के द्वारा की गई कार्रवाई एक नजर में
– खुले में शौच: कुल फाइन ₹18,14,900
-कचरा फैलाना: कुल फाइन ₹11,53,330
– ओपन यूरिनेशन : कुल फाइन ₹4,05,700
-पब्लिक प्लेस में थूकना: कुल फाइन ₹14,000
– गलत तरीके से कचरा फेंकना: कुल फाइन ₹13,850
– अन्य उल्लंघन: कुल फाइन ₹5,10,100