बिचौली मर्दाना में बायपास पर ब्रिज के बोगदे में बैंककर्मी रहे एन. कृष्णमूर्ति की कार को नगर निगम के ड्राइवर ने ट्रक रिवर्स लेते समय टक्कर मार दी। हादसे में अफसर बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार बोगदे में जाम लगा होने पर कृष्णमूर्ति ने भी कार रोक दी थी। तभी उनके आगे खड़े नगर निगम के ट्रक चालक ने पीछे गाड़ियां देखे बिना ही रिवर्स लेना शुरू कर दिया। ट्रक के दोनों तरफ साइड मिरर भी नहीं थे। कृष्णमूर्ति ने चिल्लाना शुरू किया कि पीछे गाड़ियां हैं, वे हॉर्न भी बजाते रहे, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने कुछ नहीं सुना। लोगों ने भी शोर मचाया, लेकिन ट्रक पीछे आता चला गया। नतीजा यह हुआ कि कृष्णमूर्ति की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार के पीछे के गेट के ग्लास टूट गए। बाद में ड्राइवर हाथ जोड़ने लगा। इस बीच लोगों ने भी उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद कृष्णमूर्ति ने थाने जाकर ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर लिखवाई।