छत्रीपुरा में घर के बाहर पटाखे चलाने के विवाद में 13 साल की बालिका व उसकी मां से अभद्रता करने और पथराव कर माहौल खराब करने के मामले में चार और आरोपियों को सोमवार को िगरफ्तार कर लिया गया है। चारों को छत्रीपुरा इलाके से ही पकड़ा है। इन्हें मिलाकर अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है। वहीं, छत्रीपुरा इलाके में एक धर्मस्थल पर लगे एक विवादित पोस्टर को भी उतरवा दिया गया है। छत्रीपुरा टीआई केपी यादव ने बताया रविदासपुरा में हुए विवाद में सोमवार को आरोपी अनीस, अमन, राजा और नानू उर्फ आवेश को भी गिरफ्तार किया है। ये सभी विवाद के बाद पथराव करने के लिए उतर आए थे। इन्होंने क्षेत्र में माहौल खराब करने का प्रयास किया था। इसके अलावा क्षेत्र के धर्म स्थल पर लगे विवादित पोस्टर को भी पुलिस ने उतरवा दिया है। इधर, पीड़ित परिवार से हिंदू संगठन के लोग मिलने भी पहुंचे थे। क्षेत्र में कोई विवाद न हो, इसलिए एहतियात के लिए फोर्स भी तैनात है।