
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्वच्छता में जितना अव्वल है, ट्रैफिक के मामले में उतना ही फिसड्डी है। यहां लोग लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हैं। नतीजा रोज एक्सीडेंट होते हैं। कुछ लोगों की लापरवाही का खामियाजा बेकसूरों को भुगतान पड़ता है। रविवार को पाटनीपुरा क्षेत्र में ऐसा ही हादसा हुआ, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई।
ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी बाइक से खड़े थे पिता-पुत्र
तेज लोडिंग ने पीछे से मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत
लोडिंग को नाबालिग ड्राइवर चला रहा था, गिरफ्तार
इंदौर। नाबालिग वाहन चालक ने बाइक सवार व्यवसायी की जान ले ली। आरोपी ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया था। लोडिंग वाहन रफ्तार से उछला और बेटे की बाइक पर बैठे व्यवसायी को गिरा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में एक दंपती बाल-बाल बच गए। एमआईजी टीआई सीबी सिंह के मुताबिक, घटना पाटनीपुरा चौराहा पर हरीश किराना स्टोर के सामने की है। बजरंग नगर निवासी बंशीलाल साहू सुबह करीब दस बजे अपने पिता लक्ष्मीनारायण साहू को लेकर दुकान पर जा रहे थे। साहू की मालवा मिल चौराहा पर मसाला की दुकान है। रेड सिग्नल होने के कारण साहू बाइक लेकर चौराहा पर खड़े हुए थे। अचानक भमोरी की ओर से लोडिंग वाहन (एमपी 09 एलक्यू 8036) आया और साहू की बाइक को टक्कर मार दी। बंशीलाल और उनके पिता लक्ष्मीनारायण बाइक से नीचे गिर गए। 70 वर्षीय लक्ष्मीनारायण के सिर और हाथ पैर में चोट लगी। एक हाथ में दो फ्रेक्चर हो गए। बंशीलाल राहगीरों की सहायता से पिता को निजी अस्पताल ले गए, लेकिन आधे घंटे बाद उनकी मौत हो गई।
टक्कर मारने के बाद दुकान में घुसा लोडिंग
प्रत्यक्षदर्शी किराना व्यवसायी मुकेश के मुताबिक, लोडिंग वाहन रफ्तार में था। टक्कर मारने के बाद दुकान में घुस गया। सिग्नल पर खड़े बाइक सवार दंपती को भी टक्कर लगी लेकिन वो दूर गिरने से बच गए। टीआइ सीबीसिंह के मुताबिक गाड़ी नेहरूनगर निवासी नाबालिग चला रहा था। पुलिस ने लोडिंग वाहन जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।