
कनाड़िया पुलिस ने रविवार को 13 वर्षीय बच्चे के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। उस पर आठ साल के बच्चे से अश्लील हरकत करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चों में विवाद हुआ था। बड़े बच्चा निर्वस्त्र हो गया। इसके बाद स्वजन में विवाद हो गया। रविवार को मामला थाने पहुंचा और बड़े बच्चे के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवा दी।