नेमावर में कार चुराने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि उन्हें फरियादी से दो लाख रुपए लेना हैं। संयोगितागंज एसीपी तुषार सिंह के अनुसार संयोगितागंज थाने पर शशांक शर्मा निवासी जगन्नाथ की चाल नौलखा नेमावर रोड ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि कार मेरी कार MP09 CX 9373 घर के सामने से 1 अक्टूबर को चोरी हुई थी। फरियादी ने कहा राजेंद्र नगर में कार का पुराना मालिक रहता है। पुलिस ने कार के पहले मालिक विवेक वर्मा को हिरासत में लिया तो उसने अपने साथी देवकरण के साथ कार चुराना कबूला।