बीकॉम की छात्रा से पुजारी ने किया रेप:पिता से कहता था बेटी को मंदिर भेजा करो नहीं तो नुकसान हो जाएगा
इंदौर के तेजाजी नगर में मंदिर के पुजारी पर छात्रा ने रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मेरे पिता पर दबाव डालकर मुझे बार-बार मंदिर आने के लिए कहता था। पिता ने बेटी को मंदिर जाने के लिए कहा तब उसने पुजारी की हरकतों के बारे में बताया। तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक 21 साल की युवती ने इलाके के एक मंदिर के पुजारी हरिचरण दास (35) पर रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस काे बताया कि वह बीकॉम की स्टूडेंट है। 15 मई की सुबह वह तेजाजी नगर में मंदिर पर पूजा करने पहुंची।
उस समय मंदिर में कोई नहीं था। मंदिर का पुजारी अकेला बैठा था। इस दौरान वह आया और पकड़कर मंदिर में बने अपने कमरे में ले गया। यहां जबरदस्ती की और धमकी दी कि किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा। घर वालों को जान से मार देगा।
घटना के बाद पीड़िता काफी डर गई। इसके बाद मंदिर जाना बंद कर दिया। पिता जब मंदिर गए तो उन्हें पुजारी ने कहा कि अपनी छोटी बेटी को कहा करो की मंदिर आए। नहीं तो उसका नुकसान हो जाएगा। इसके बाद छात्रा के पिता ने उसे मंदिर जाने के लिये कहा। तब छात्रा ने बताया कि वह पंडित की इस हरकत के चलते दोबारा मंदिर नहीं गई। बाद में परिवार के लाेग छात्रा को लेकर थाने पहुंचे ओर केस दर्ज करा दिया।