4 साल के बच्चे का शव मिला:तीन दिनों से था लापता,एमआर 10 के पास एसडीआरएफ ने ढूंढा
बाणगंगा से लापता हुए 4 साल के बच्चे का शव मिल गया है। एसडीआरएफ की टीम ने उसे एमआर 10 के नाले के यहां से ढूंढ निकाला है। शव को पुलिस ने एमवाय भेजा है।
बाणगंगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भागीरथपुरा से 4 साल का किशू लापता हो गया था। परिवार ने उसके अपहरण के मामले को लेकर शंका जताई थी। गुरूवार को एसडीआरएफ की टीम ने नाले में सर्चिग की थी। शुक्रवार को फिर से सर्चिग की गई। जिसमें बच्चे का शव एमआर 10 नाले में तैरता मिला। बाणगंगा से लापता हुए 4 साल के बच्चे का शव मिल गया है। एसडीआरएफ की टीम ने उसे एमआर 10 के नाले के यहां से ढूंढ निकाला है। शव को पुलिस ने एमवाय भेजा है।
बाणगंगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भागीरथपुरा से 4 साल का किशू लापता हो गया था। परिवार ने उसके अपहरण के मामले को लेकर शंका जताई थी। गुरूवार को एसडीआरएफ की टीम ने नाले में सर्चिग की थी। शुक्रवार को फिर से सर्चिग की गई। जिसमें बच्चे का शव एमआर 10 नाले में तैरता मिला।