इंदौर के खजराना में एक महिला ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसका एक रिश्तेदार जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एमआईजी पुलिस के मुताबिक 29 साल की महिला की शिकायत पर नाहरु पिता शफूर पटेल के खिलाफ छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग सहित आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी नाहरु उसका रिश्तेदार है। एक दिन वह वह मायके में आया ओर बातचीत के दौरान अश्लील हरकतें करने लगा।
मैं चिल्लाते हुए बाहर भागी, इसके बाद नाहरु मुझे गालियां देते हुए भाग गया। इसके बाद धमकी दी मैं जिस दिन घर आया था तो तुम्हारे फोटो ले लिये थे। अकेले में आकर मिल लो तो ही ठीक रहेगा। नहीं तो पति को बता देगा कि हम दोनों का अफेयर है।
मैं नाहरु की धमकियों से मानसिक परेशान हो गई थी। इससे 23 अगस्त के दिन जहर खा लिया। चार दिन तक ठीक से होश नहीं था। पति और परिवार ने कारण पूछा तो नाहरु की हरकतों की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की घटना की जानकारी दी। जिस पर आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया।