महापौर के साथ जनप्रतिनिधि तथा निगम अधिकारी-कर्मचारी, सफाई मित्र स्वच्छता रथ के साथ हुए सम्मिलित
स्वास्थ्य एवं स्वच्छ तिरंगा यात्रा प्रभारी श्री अश्विन शुक्ल ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर देशभर में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत इंदौर शहर में महापौर *श्री पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में आज शाम 4:00 बजे निगम प्रांगण से एमजी रोड कोठारी मार्केट होते हुए गांधी हाल तक स्वच्छ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
निगम द्वारा स्वच्छ तिरंगा यात्रा के तहत कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गोय महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ माननीय सभापति, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, विक्रम अवाडी, निगम के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही स्वच्छता तिरंगा यात्रा में स्वच्छता के प्रहरी सफाई मित्र भी स्वच्छता रथ, डीजे सिस्टम एवं स्वच्छता वाहनों के साथ सम्मिलित हुए। स्वच्छ तिरंगा यात्रा निगम प्रांगण से प्रारंभ होकर एमजी रोड कोठारी मार्केट होते हुए गांधी हाल पर समाप्त हुई । गांधी हाल पर समापन के पश्चात हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वच्छता कि शपथ दिलाई गई