आज प्रधानमंत्री द्वारा भारत देश में घर-घर तिरंगा अभ्यान के तहत संस्था सर्वधर्म संघ ने एडिशनल डीसीपी पश्चिम क्षेत्र अरविंद तिवारी एवं शहर क़ाज़ी डॉ इशरत अली संस्था अध्यक्ष मंजूर बैग अरुणानंद महाराज गिरी महाराज सूफ़ी ईदरिस बाबा माहिर शाह वारसी की उपस्थिति में गुरुद्वारा चौक जवाहर मार्ग पर रहा चलती जनता को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किए और जनता को 15 अगस्त की शुभकामनाओं के साथ आग्रह किया कि घर घर तिरंगा जरूर लगाएं एकता भाईचारे का परिचय देते हुए कार्यक्रम में सभी धर्म के साधु संत की विशेष उपस्थिति रही देश को आजाद कराने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी सभी सूफी संतों का को गुलदस्ता देकर सम्मान किया इस अवसर पर मुख्य रूप से रियाज खान रवीश पचौरिय एजाज़ क़ुरैशी समीर बैग फ़ैज़ान बैग सरफ़राज़ ख़ान आशीष राय तहसीन ज़ाकिर ख़ान धर्मेंद्र पेमाल अकबर क़ाज़ी ज़फ़र ख़ान यूनुस ख़ान मुन्ना शाह शकील ख़ान आदि लोग मोजूद थे ।।