इंदौर के बीआरटीएस पर चलने वाली आइ बस में यकायक आग लग गई। इसके चलते बस में सवार यात्री घबरा गए। इस दौरान ड्राइवर ने बस को नियंत्रित किया। कुछ देर में बस बंद हो गई।घटना सुबह 10.30 बजे की है। बस में 30 यात्री सवार थे। बस निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराह की ओर जा रही थी। एक अफरा तफरी में एक छात्रा के पैर में मामूली चोट आई है, अन्य यात्री सकुशल बताए जा रहे हाई। घटना की जानकारी एआईसीटीएसएल को फोन पर दी गई। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
पीआरओ माला ठाकुर ने बताया कि तकनीकी कारणों से आई बस का टर्बो इंजन फेल होने से सफेद धुंआ निकला। किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। सभी यात्रियों को तत्काल अन्य बस में शिफ्ट किया गया।