इंदौर के जामली टोल नाके के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कार के संतुलन बिगड़ने के बाद रांग साइड में ट्रक से टकरा गई। दो लोग गंभीर घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
जामली टोल नाके के पास सड़क हादसा
हादसे में तीन लोगों की मौत, दो घायल
संतुलन बिगड़ने से ट्रक से टकराई कार
इंदौर: नगर से 10 किमी दूर स्थित जामली टोल नाके के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार महाराष्ट्र से इंदौर की ओर आ रही थी, इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ।जामली टोल नाके के पास कार का संतुलन बिगड़ने से वह रोड की दूसरी साइड पर चली गई। उल्टी साइड में सामने से आ रहे ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से कार की अगली सीट पर बैठे दोनों व्यक्ति तथा पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो अन्य गंभीर घायलों को अस्पताल ले जाया गया।