इंदौर के रावजी बाजार पुलिस ने निगम के बैनर पोस्टर को नुकसान पहुंचाने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। निगम के कर्मचारियों ने मामले में शिकायत की है। रावजी बाजार पुलिस के अनुसार फरियादी सुमित पिपली पिता अनिल पिपलिया निवासी रानीपुरा की शिकायत पर आरोपी अंसार डिस्क वाला और उसके लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि कल साउथ थोड़ा ब्रिज का लोकार्पण कार्यक्रम होना था । नगर निगम द्वारा विकास कार्यों का लोकार्पण के संबंध में बैनर लगाए जा रहे थे, तभी आरोपी डिस वाला और उसके लड़के और अन्य साथी बैनर काटकर नुकसान कर रहे थे फरियादी ने आरोपियों को समझाया उनकी हरकत का फोटो भी अपने मोबाइल में लिया आरोपी जब फरियादी को गालियां देने लगे तो उसने पुलिस में जाकर