इंदौर। 51 लाख पौधे लगाने के हरित यज्ञ में विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं भी अपनी आहुति दे रही है। इसी श्रृंखला में शनिवार को वामा मैत्री क्लब द्वारा इंदौर प्रेस क्लब के सहयोग से 51 फूल और फलदार वृक्षों के पौधे रोपे गए।
दशनाम गोस्वामी समाज महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति गिरी जी और छाया गोस्वामी ने बताया कि क्लब हर माह विभिन्न किटी पार्टी आयोजित होती है उसी के अंतर्गत हम हरियाली तीज , नवरात्री, फाग उत्सव तो कभी पर्यावरण को बचाने का संदेश देने के कार्यधार्मिक, और सामाजिक आयोजन करता है,,, इसी क्रम में वामा मैत्री की बहनों द्वारा पर्यावरण को सहेजने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वामा बहनों द्वारा इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी और उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी का सम्मान कर पौधे भेंट किए गए।
क्लब की कृष्णा गोस्वामी और नीतू गिरी ने बताया कि इस बार गर्मियों में जो तापमान 48 से 50 तक पहुंचा है , कहीं ना कहीं हम इसके लिए दोषी हैं इसीलिए मां के नाम एक पौधा योजना के तहत हम सभी एक पौधे का रोपण कर रहे हैं और उसकी पूर्णरूपेण जिम्मेदारी भी लेंगे ताकि हम पर्यावरण बचाने में सहयोग प्रदान कर सके l कार्यक्रम में मुख्य से योगिता पुरी, निधि गिरी, निधि, प्रतिमा गिरी गोस्वामी ,श्रीमती छाया गोस्वामी, लता गोस्वामी, श्वेता गिरी , कला भारती, अंजली भारती, आशा भारती, साधना गोस्वामी, संध्या गोस्वामी देवास, संध्या भारती, शीला गिरी , रश्मि गोस्वामी, दीपा गिरी, डा सुनीता गोस्वामी,सौम्या गोस्वामी , गायत्री गिरी, सुशीला गोस्वामी उपस्थित रही l कार्यक्रम को कृष्णा गोस्वामी और नीतू गिरी द्वारा होस्ट किया गया और आभार प्रीति गिरी ने व्यक्त किया l