
लसूडिया पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया और ना ही शादी को लेकर जानकारी दी। उल्टा दहेज और चरित्र को लेकर आरोप लगाने लगा। पीड़िता ने अपने मायके के लोगों को यह बात बताई और सभी पर दहेज प्रताड़ना को लेकर केस दर्ज करा दिया। पुलिस के मुताबिक शालिनी रिछारिया की शिकायत पर उसके पति जितेंद्र और सास श्रीदेवी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना को लेकर केस दर्ज किया गया है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी जून 2022 में टीकमगढ़ में हुई थी। शादी करके घर आई तो पता चला कि पति की पहले शादी हो चुकी है। उसने पत्नी को छोड़ा हुआ है। लेकिन तलाक को लेकर उसके पास दस्तावेज नहीं है। इस बात को लेकर झगड़ा हुआ तो पति चरित्र को लेकर आरोप लगाने लगा। सास दहेज और चरित्र को लेकर बातें करने लगी। परेशान होकर थाने आकर कार्रवाई की है। वहीं एक अन्य मामले में हर्षिता कुमावत की शिकायत पर उसके पति पूरणमल कुमावत निवासी पंचवटी कॉलोनी ससुर गजानंद,सास पुष्पा,जेठ ओमप्रकाश और जेठानी के खिलाफ 8 लाख रुपए दहेज मांगने को लेकर केस दर्ज कराया गया है