इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट सहित भोपाल जबलपुर सहित देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिली है । धमकी मिलने के बाद इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है । वही ईमेल के आधार पर एरोड्रम थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है । वही CISF ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग भी कि है ।
मंगलवार को ईमेल के जरिए मिली धमकी के बाद देशभर में 50 से अधिक एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है । एक अंजान मेल से इंदौर भोपाल ग्वालियर सहित 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी । धमकी भरा ईमेल मिलने के बारे में इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने पुलिस को सूचना दी है । ईमेल पर इंदौर भोपाल, जबलपुर सहित देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है । जिसके बाद इंदौर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है । साथ ही बीडीडीएस ,स्थानीय पुलिस और CISF ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा भी बढ़ा दी है
हालाकि ये पहली बार नही है । इससे पहले भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच शुरू कर दी है ।