इंदौर पुलिस के द्वारा जोन 1 में शुरू किया गया नशे के खिलाफ विशेष अभियान, 3 हिस्सों में इस पूरे अभियान को किया जाएगा क्रियान्वित, एडिशनल सीपी ने शुरू किया अभियान
इंदौर में जहां एक तरफ नशे के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, वही नशा बेचने वालों पर भी पुलिस के द्वारा कई सख्त कार्रवाई पिछले दिनों की गई है। वही इसी कड़ी में पुलिस में एक कदम आगे बढ़ते हुए एक नए अभियान की शुरुआत की गई। जिसे पुलिस के द्वारा नया सवेरा एक नई शुरुआत अभियान नाम दिया गया है। इसके तहत तीन हिस्सों में पुलिस इस पूरे अभियान को क्रियान्वित किया जाएगा। जिसमें पहले हिस्से में पुलिस के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसके माध्यम से पुलिस युवाओं को नशे की लत से बचने के लिए काम करेगी, वही दूसरे हिस्से में पुलिस के द्वारा उन सब स्थान को चिन्हित किया जाएगा, जहां पर नशे का सेवन अत्यधिक होता है। वहां पर पुलिस के द्वारा लाइटिंग और बैनर पोस्टर लगाने का काम किया जाएगा। ताकि वहां नशाखोरी बंद की जा सके, इसके साथ ही इस अभियान के तीसरे हिस्से में पुलिस के द्वारा एनजीओ और रिहैब सेंटर के साथ मिलकर उन लोगों की मदद की जाएगी, जो नशे की लत से खुद को दूर करना चाहते हैं। वही आज से शुरू हुए इस अभियान का शुभारंभ एडिशनल सीपी के द्वारा की गई।