इंदौर क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर की सूचना मिली थी कि हीरा नगर थाना क्षेत्र में 02 व्यक्ति बाइक से ब्राउन शुगर की तस्करी करने आने वाले है। जिसपर क्राईम ब्रांच और हीरा नगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा, जिनका अक्षय पाल निवासी, द्वारकापुरी और मोनू चौहान निवासी दिग्विजय मल्टी बताया गया। वही आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 20 ग्राम ब्राउन शुगर और 01 मोटर सायकल जप्त की है। वही आरोपियों के विरूद्ध हीरानगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। वही आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई को लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही हैं।