इंदौर का विभिन्न थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक के बाद एक वाहन चोरी सहित चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी इसी कड़ी में इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने एक ऑपरेशन चलते हुए बाग टांडा के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है तो वही उनके पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी जप्त की है और पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र में पिछले दिनों वाहन चोरी और चोरी की वारदातों में अचानक से बढ़ोतरी हो गई थी, वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाग टांडा सहित झाबुआ के कुछ बदमाश शहर में आकर इन चोरी की वारदातों का अंजाम दे रहे हैं इसी सूचना के आधार पर इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाया और अल सुबह तकरीबन 50 से अधिक पुलिसकर्मी बाग टांडा के एक गांव पहुंचे और वहां से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया , वहीं पकड़े गए कुछ आरोपियों पर पुलिस ने पूर्व में इनाम भी घोषित किया हुआ था और वह वहां पर फरारी काट रहे थे फिलहाल इस दौरान पुलिस ने दबिश देते हुए इनामी आरोपी एल सिंह और करम सिंह को पकड़ा , तो वही पकड़े गए दोनों इनामी आरोपियों के साथ ही पुलिस ने इस दौरान पंकज बघेल, ध्यान सिंह, प्रकाश, एवं जोगणिया को भी गिरफ्तार किया ,वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने तकरीबन सात मोटरसाइकिल जो उन्होंने इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र से चुराई उन्हें जप्त किया तो वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन वह सोने चांदी के विभिन्न तरह के जेवरात भी जप्त किया है वहीं पकड़े गए आरोपी शहर में आकर इस तरह से चोरी और वाहन चोरी की वारदातों का अंजाम देकर गांव में सस्ते दामों पर इन बाइकों को बेच देते थे और इनसे जो रुपया मिलता था वह अपने शौक पूरा करने के लिए उसे पर खर्च कर देते थे वहीं आने वाले दिनों में पकड़े गए आरोपी कई और चोरी की वारदातों का खुलासा कर सकते हैं।