पिछले दिनों संत नगर में बीएससी के छात्र पुनीत पिता त्रिभुवन दुबे (21) का फंदे पर लटका हुआ शव मिला था वह महिलाओं की वेशभूषा में था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पुनीत की किसी ने जान नहीं ली, बल्कि उसने आत्महत्या की थी।
पुलिस को जांच में मौके पर किसी तरह के संघर्ष के निशान भी नहीं मिले हैं। पीएम के बाद पुनीत का शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया परिजन शव लेकर रायसेन चले गए जहाँ पुनीत का अंतिम संस्कार किया गया पुनीत दोस्तों के साथ खुद को सहज महसूस नहीं करता था। उसने परिजन को ये बात बताई तो परिजन ने उसे उसी बिल्डिंग की फ्लोर पर दूसरा कमरा दिलवा दिया था। नजदीकियों के मुताबिक पुनीत दोस्तों से किसी तरह की बात शेयर नहीं करता था। जांच के लिए पुलिस ने कमरा सील कर दिया है और उसके मोबाइल लैपटॉप जब्त कर लिए हैं। दोनों को जांच के लिए फॉरेंसक लैब भेजा जाएगा।