
राऊ पुलिस ने मनोहर सांखला की शिकायत पर होशंगाबाद रोड भोपाल निवासी संकल्प सक्सेना को गिरफ्तार किया है। संकल्प ने कहा था कि वह मनोहर के बेटे की नौकरी सरकारी विभाग में लगवा देगा।
भोपाल के रसूखदारों के नाम बताए, उद्योग विभाग का अध्यक्ष बनाने के लिए मांगे चार करोड़
इंदौर। सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने वाला ठग संकल्प रसूखदारों के नाम कुबूल रहा है। हाईप्रोफाइल दलाल संकल्प ने पूर्व सरकार में छोटे-मोटे काम करवाए भी हैं। इस बार चार करोड़ रुपये में उद्योग विभाग का अध्यक्ष बनाने का दावा कर रहा था। जरूरतमंदों से कहता था कि सीएम हाउस तक पैठ है। अफसरों ने उसकी बातें सुनी और इंटेलिजेंस से चर्चा कर दबोच लिया।
राऊ पुलिस ने मनोहर सांखला की शिकायत पर होशंगाबाद रोड भोपाल निवासी संकल्प सक्सेना को गिरफ्तार किया है। संकल्प ने कहा था कि वह मनोहर के बेटे की नौकरी सरकारी विभाग में लगवा देगा। तीन लाख रुपये एडवांस और दस्तावेज भी ले लिए। मनोहर कारोबारी कमल जुनेजा का कर्मचारी है।
संकल्प की कमल से फार्म हाउस पर बैठक हो चुकी है। उसने कमल से कहा था कि वह उसे उद्योग विभाग का अध्यक्ष बनवा सकता है। इसके लिए चार करोड़ रुपये लगेंगे। मुख्यमंत्री निवास तक पैठ होने का दावा किया। कमल को उसकी बातों पर शक हुआ। मनोहर के बेटे की नौकरी न लगवाने पर शक पुख्ता हो गया। दो दिन पूर्व उसे बचे दो लाख रुपये देने के बहाने बुलाया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कथन और काल डिटेल (सीडीआर) देखकर अफसर हैरान रह गए।
संकल्प ने पूछताछ में रसूखदारों के नाम बताए जो पूर्व सरकार में सक्रिय थे। आरोपित से बातचीत और चैटिंग का ब्योरा भी मिला है। जोन-1 के डीसीपी विनोद कुमार मीना के मुताबिक, संकल्प को रिमांड पर लिया गया है। वह पूर्व में बैंक में नौकरी करता था। नौकरी छोड़कर दलाली करने लगा। उसके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।