कोठारी कॉलेज ऑफ़ मेनेजमेंट साइंस एंड टेकनोलोजी, इंदौर में अणुव्रत विश्व भारती सोसाईटी के तत्वाधान में निर्देशित लोकतंत्र के महापर्व के अंतर्गत चुनाव शुद्धि अभियान का आयोजन किया गया | चुनाव शुद्धि अभियान के तहत विद्यार्थीयों से यह अपील की गयी कि वे अपने बहुमूल्य मतदान के द्वारा ऐसा नेता चुने जो इमानदार हो चरित्रवान हो जिसमे नैतिकता हो और जो पद यश और लिप्सा से दूर हो | इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओ को जागरूक करना है और राष्ट्र हित में सोचना है |
इस कार्यक्रम का आयोजन कोठारी कॉलेज परिसर में किया गया जिसमे अणुविभा (मध्यांचल क्षेत्र) की संगठन मंत्री श्रीमती साधना कोठारी, अणुव्रत समिती, इंदौर के अध्यक्ष श्री मनीष कठोतिया, मंत्री श्री प्रकाश बैद, वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोहनलाल जी कोटडिया, श्री राजेंद्र सिंह जी (वृक्ष मित्र), कोठारी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रियदर्शिनी अग्निहोत्री एवं कोठारी कॉलेज के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे |