हीरा नगर थाने से तूफ़ान कार चुरा कर भागे बदमाशों कि मुझभेड अलीराजपुर के जोबट मे पुलिस के साथ हुई पुलिस ने कार को रोक कर उसमे बैठे एक बदमाश को पकड़ लिया था लेकिन तभी मौके पर पहुंचे बदमाश के साथी उसे पुलिस के चंगुल से छुड़ा ले गए पुलिस ने कार को जो जप्त कर कर लिया है बताया जाबरहा है कि बदमाश कुख्यात डकैत सोमला कि गैंग से जुड़े है
हीरा नगर थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहके एक तूफ़ान कार चोरी हो गई थी उस कार मे जीपीएस लगा था कार के मालिक ने हीरानगर पुलिस को घटना कि जानकारी देते हुए सिसिटीवी फूटेज और कार मे जीपीज लगे होने के बारे मे भी बताया था पुलिस ने जीपीएस से कार कि लोकेशन को ट्रेस कर लिया था इस दौरान अलीराजपुर वाला जोबट पुलिस को कार को रोकने के लिए घेराबंदी करने को कहा गया था घेरा बंदी के दौरान जोबट मे पुलिस की टीम ने कार को रोक लिया था कार मे बैठे एक बदमाश को पकड़ भी लिया गया था लेकिन कुछ देर बाद ही पकड़ाये बदमाशों के साथी वहां पहुँच गए उन्होंने अपने साथी को छुड़वाने के लिए पुलिस से हाथपाई शुरू कर दी इसदौरान बदमाशों ने पुलिस को खदेड दिया वाह अपने साथी को पुलिस के चंगुल से छूटा ले गए पुलिस ने चोरी कि कार को जप्त कर लिया है पुलिस को पता चला है वाश्रदांत करने वाल्व बदमाश कुख्यात डकैत सोमला के गांव ग्राम बोरी के है पुलिस को यह भि शक है कि वाह डकैत सोमला के साथी हो सकते है