जगन्नाथ महाप्रभु के प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं यज्ञ कार्यक्रम की तैयारीयां अंतिम चरण में चल रही है। बैतबा घाट स्थित नौलखी धाम पर टाइम न्यूज़ की टीम पहुंची,जहां पर देखा कि मंदिर निर्माण में फिनिशिंग सहित यज्ञशाला एवं कथा स्थल पर तैयारियां अंतिम चरण में है। नौलखी के श्रीमहंत राममनोहर दास जी महाराज गांव गांव पहुंचकर लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं एवं सहयोग ले रहे हैं। दूसरी और कई युवाओं की टोली गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार में लगी हुई है।मंदिर पर निरंतर बैठकों का दौर भी जारी है।बैठक में क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी भी शामिल हुए।