शनिवार रात शहर के सभी थाना क्षेत्रो की पुलिस ने एक साथ मिलकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया । शहर के सभी प्रमुख चौराहो पर चलाये गए इस अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालो के वाहन जप्त किये । इस दौरान पुलिस ने एक विधायक की प्लेट और हूटर लगी गाड़ी भी जब्त की है ।
पुलिस का विशेष कांबिंग गस्त अभियान जारी है। शनिवार रात पुलिस ने अलग अलग 30 पाईंट पर यातायात पुलिस की मदद से एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया है । इस अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के वाहन जप्त किये और चालानी कार्यवाही की गयी । इस अभियान के दौरान खुद वरिष्ठ अधिकारी नजर रखे हुए थे । इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालो के जब वाहन जप्त हुए तो पुलिस से काफी हुज्जत भी की । पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया जिस पर विधायक की प्लेट लगी थी और हूटर था ।
इस विशेष अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलने वाले वालो को पैदल ही घर जाना पड़ा । क्योकि पुलिस द्वारा जब्त वाहन दुसरे दिन दंड भरने पर कोर्ट से मिलेगा ।